शब्बीर अहमद, भोपाल। ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर में मध्य प्रदेश ने 25 साल बाद जीता स्वर्ण पदक जीता है। जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 5 कास्य सहित कुल सात पदक मिले है। साल 1998 में एमपी पुलिस को जूडो प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मेडल मिला था। वहीं डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पदक विजेता पुलिसकर्मियों को बधाई दी है।

मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने असम पुलिस द्वारा गुवाहाटी में 24 से 30 जून तक आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और 5 कांस्य पद सहित कुल 7 पदक अर्जित किए हैं। डीजीपी सुधीर सक्सेना से पुलिस मुख्यालय में 3 जुलाई को पदक विजेताओं ने भेंट की, डीजीपी ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कितनी सुरक्षित आधी आबादी ? MP में 3 साल में 31 हजार से अधिक बच्चियां और महिलाएं लापता, 22 जिलों में एक भी केस दर्ज नहीं, सदन में सरकार ने दी जानकारी

कुल 26 टीमें हुईं सम्मिलित

जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट्स के अंतर्गत जूडो, ताइक्वांडो, कराते, वुशू व पेंचक सिलाट को सम्मिलित किया गया था। गुवाहाटी में आयोजित इस 7 दिवसीय प्रतियोगिता में देश के राज्य पुलिस बलों एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कुल 26 टीमें सम्मिलित हुईं थी।

इन्होंने किया मध्य प्रदेश पुलिस का नाम रोशन

इस प्रतियोगिता में भोपाल के जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक दीक्षा शर्मा ने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक, महिला आरक्षक तृप्ति पांडेय ने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक, महिला आरक्षक दीप्ति पटेल ने 1 कांस्य और महिला आरक्षक रीना गुर्जर ने 1 कांस्य तो वहीं 36वीं वाहिनी विसबल, बालाघाट के प्रधान आरक्षक मनोज पहाड़े ने 1 कांस्य पदक अर्जित किया है।

Amarwada by election: सीएम मोहन अमरवाड़ा में करेंगे चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा

सभी खिलाड़ी सातवीं वाहिनी भोपाल से

पुलिस मुख्यालय से अनुमति प्राप्त कर 21 सदस्यीय म.प्र. पुलिस जूडो क्लस्टर टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गुवाहाटी भेजा गया था। सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स शाखा 7वीं वाहिनी भोपाल से संबद्ध है। अखिल भारतीय जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में वर्ष 1998 के बाद इस साल मध्य प्रदेश पुलिस को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m