भोपाल। मध्यप्रदेश का पहला पेपरलेस ई-बजट मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपने टैबलेट से पेश कर रहे हैं। यह बजट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का पहला बजट है। बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है, किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे।

  • प्रदेश में 2441 नई सड़कें बनाई जाएंगी। 105 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
  • ग्रामीण जीवन जल मिशन के अंतर्गत 5 हजार करोड़ की 9800 योजनाएं स्वीकृत।
  • स्कूलों के लिए 1500 करोड़ का बजट
  • स्कूलों में  24 हजार 200 नए शिक्षकों की होगी भर्ती
  • एमबीबीएस की सीटें 2022-23 तक बढ़ाकर 3250 की जीएंगी। नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी।
  • प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर, सिवनी में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
  • प्रदेश में तीन कैंसर हॉस्पिटल भोपाल, इंदौर और जबलपुर में स्थापित किये जाएंगे।
  • गैस पीड़ितों को पेंशन
  • 4500 मेगावाट के नए सोलर पार्क बनाए जाएंगे
  • कोई नया कर नहीं लगेगा और न ही किसी की दर में बढ़ाेतरी की जाएगी।
  • भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 262 करोड़ ।

देखिये