कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण एक बार फिर से नर्मदा नदी पर बना बरगी डैम लबालब हो गया है। यही वजह है कि सीजन की बारिश में दूसरी बार बरगी डैम के 17 गेट खोलने पड़े। बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते और बरगी बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं।

इसके पहले कल यानी 10 सितंबर की शाम को भी बरगी डैम के चार गेट खोले गए थे। अब बरगी डैम के कुल 17 गेटों से पानी की निकासी की जा रही है। जबलपुर जिले सहित बरगी डैम के कैचमेंट एरिया यानी कि मंडला, शिवनी, डिंडोरी जैसे जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते बरगी बांध का पानी उसके अधिकतम वाटर लेवल से ऊपर निकल चुका है जिसके चलते बरगी डैम के 17 गेट खोल दिए गए हैं।

कलेक्टर का एक्शन: अचानक रुकवाया काफिल, फिर शराब दुकान पर की कार्रवाई, भाग खड़े हुए शराबी

निचले इलाके कराए गए खाली


बरगी डैम से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर नर्मदा नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी के किनारे तमाम घाट जलमग्न हो चुके हैं। जिसकी वजह से प्रशासन ने नदी किनारे आने वाले निचले इलाके और घाटों से दूरी रखने के निर्देश दिए हैं। बीती रात भी प्रशासन ने गेट खोलने के पहले मुनादी कर घाट के किनारे लगने वाली दुकान और निचले इलाकों में रहने वालों को वहां से दूर जाने की हिदायत दी थी।

21 गेटों की 14 मीटर तक है खोलने की क्षमता


रानी अवंती बाई सागर परियोजना यानी बरगी बांध के पानी की कुल क्षमता की बात करें तो 422.76 मीटर है, जो कि अपनी पूरी क्षमता से करीब मीटर ज्यादा भर गया है। वहीं बरगी डैम के कुल 21 गेटों की बात की जाए तो इनको 14 मीटर तक खोला जा सकता है। बरगी बांध पर बने 21 गेटों की बात की जाए तो इनकी अधिकतम ऊंचाई 15.25 मीटर है। वही चौड़ाई 13. 70 मीटर है। वर्तमान में डैम के 17 गेटों को करीब 3.15 मीटर तक खोलकर 4300 क्यूमिक पानी निकाला जा रहा है।

ग्वालियर में डेंगू का कहर: बीते 24 घंटे में आए 33 मामले, 10 दिनो में मरीजों की संख्या पहुंची 112, बच्चे भी शामिल

1991 में खुले थे सभी गेट


बरगी डैम जब से बना है उसके बाद से अब तक यानी की 24 अगस्त, 1991 में ही बरगी डैम से सबसे ज्यादा पानी छोड़ा गया था। जानकार बताते हैं कि 1991 में बरगी डैम से 8 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो अबतक का सबसे ज्यादा जल निकासी है। शायद यही वक्त था जब बरगी के 21 में से 21 गेट खोले गए थे। जानकार बताते हैं कि अब तक बरगी डैम की गेट खोलने की क्षमता भी 4:30 मीटर से ज्यादा नहीं है 1991 में ही साढे चार मीटर की ऊंचाई तक गेट खोलकर यह पानी छोड़ा गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m