बलरामपुर. वाड्रफनगर में मस्जिद निर्माण को लेकर हुए विवाद में मदरसा बोर्ड के सदस्यों द्वारा अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष सदर से मारपीट और सरिया से हमला करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सैकड़ों की संख्या में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है.

मदरसा बोर्ड के सदस्य खलील अहमद द्वारा सदर से किए गए मारपीट से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों पर साधारण धाराओं के तहत अपराध जरुर दर्ज कर लिया है, लेकिन मदरसा सदस्य के इस कृत्य पर मुस्लिम समुदाय के लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके लिए अंजुमन कमेटी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को भी पत्र लिखा गया है.

पीड़ितों ने मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगभग 1 घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात करते हुए उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. पीड़ित सदर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जहां पर मस्जिद निर्माण हो रहा है, वहां पर गए हुए थे. लेकिन मदरसा बोर्ड के सदस्य खलील अहमद ने निर्माण को लेकर विवाद किया था और उसी दौरान वहां पर रखे सरिया से उनके पीठ पर हमला किया गया था. जिससे उन्हें काफी चोटें लगी है. मामला काफी बढ़ गया है और सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात करते हुए इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा मदरसा बोर्ड के सदस्य खलील अहमद को पद से हटाए जाने की भी मांग की है.

इस पर मंत्री ने समाज के लोगों से कहा है कि चिंता ना करें, जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. मैं सारी जानकारी प्रदेश कमेटी तक रखूंगा. मामले में पुलिस एसडीओपी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली थी, जिस पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. चिकित्सा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.