कोण्डागांव। प्रदेश के 5 संभाग की टीमों ने राजनांदगांव में 17 और 18 अक्टूबर को हुई हॉकी प्रतियोगिता में 4 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बस्तर संभाग से कोंडागांव के धुर नक्सल क्षेत्र की बालिकाओं ने प्रतिनिधित्व किया. बस्तर संभाग कि बालिकाओं ने पहले मैच में  बिलासपुर संभाग की टीम को 12-0 से हराया और रायपुर संभाग की टीम को 7-0 से हराया. जिसके बाद बस्तर संभाग के मर्दापाल कुदूर की टीम और दुर्ग संभाग के बीच फाइनल मैच हुआ. जिसमे दुर्ग संभाग की टीम विजयी रही.

बस्तर संभाग से कोण्डागांव के धुर नक्सल क्षेत्र की बालिकाओ मर्दापाल कुदूर की बेटियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया और पूरे बस्तर संभाग की महिला हॉकी टीम में सभी खिलाडी कोण्डागांव जिले के और सभी धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटियां थी. जिन्हे पिछले 6 वर्षो से हॉकी के गूरु आईटीबीपी के जवान सुर्याे स्मिथ सिखा रहे हैं और हॉकी में काफी पारंगत हो गई है.

माड की बेटियों को आईटीबीपी के जवान जयप्रकाश जुडों भी सिखा रहे हैं. जो प्रदेश में हुई प्रतियोगिता में 17 में 14 गोल्ड अकेले कोण्डागांव को दिलाने में सफल रहे. आईटीबीपी के जवान त्रिलोचन महंता के सिखाये छात्र /छात्राएं अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.