प्रयागराज. साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन आज बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) में शामिल हो सकती हैं. शाइस्ता को पार्टी में शामिल कर बसपा मुसलमानों को बसपा से जोड़ने का अभियान और तेज करेगी. शाइस्ता गुरुवार को प्रयागराज में पार्टी जॉइन करेंगी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनकी जॉइनिंग की मंजूरी दे दी है.

इसे भी पढ़ें- UP MLC Election: विधानपरिषद की इन 3 सीटों पर BJP के प्रत्याशियों के नाम फाइनल, जल्द हो सकती है घोषणा

दरअसल, आज 5 जनवरी को प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार सेवा संस्थान में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बीएसपी की सदस्यता लेंगी. बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ने की भी तैयारी है.

इसे भी पढ़ें- UP में पैरा मेडिकल कॉलेजों की NOC में धांधली, डिप्टी CM के निर्देश के बाद भी नहीं शुरु की पुनरीक्षण प्रक्रिया

पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार और जोन कोऑर्डिनेटर राजू गौतम शाइस्ता को बसपा की सदस्यता दिलाएंगे. शाइस्ता परवीन के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग भी बसपा का दामन थामेंगे. शाइस्ता परवीन ने बताया कि वह सदस्यता लेने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने लखनऊ जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- UP में पैरा मेडिकल कॉलेजों की NOC में धांधली, डिप्टी CM के निर्देश के बाद भी नहीं शुरु की पुनरीक्षण प्रक्रिया

गौरतलब है कि शाइस्ता को 2022 के विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. बसपा में उनके जाने की अटकलें पहले से थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus