लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को मंगलवार को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की 150 सदस्यीय टीम सोमवार को पंजाब के लिए रवाना हो गई थी, पुलिस के जवानों के साथ एक बटालियन PAC भी रोपड़ भेजी गई है. पूरे मिशन को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा गोपनीयता बरती जा रही.

मुख्तार अंसारी को लाने जो टीम गई है, उसमें एक सीओ, 2 एसएचओ, 6 एसआई, 20 पुलिसकर्मी, एक बज्रवाहन, एक एंबुलेंस, एक बटालियन पीएसी (50 पुलिसकर्मी) के साथ कुल 10 गाड़ियां शामिल हैं. बांदा से रोपड़ की दूरी 840 किमी है. टीम को करीब 16 से 18 घंटे पहुंचने में लगेंगे. अभी तक रुट कानपुर होकर एक्सप्रेस-वे से नोएडा होते हुए हरियाणा और फिर रोपड़ तक पहुंचना है. सीओ सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम गई है.

इसे भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस की जांच के लिए SIT गठित, पंजाब के लिए निकली टीम

कड़े सुरक्षा घेरे में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा.  बैरक नंबर 15 मुख्तार का नया ठिकाना होगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल के बड़े पेड़ों को छंटवा दिया गया है. इसके साथ ही जेल के आसपास की बिल्डिंगों से भी मुख्तार पर नजर रखी जाएगी. बैरक नंबर-15 को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया गया है. उसकी हर एक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. फिलहाल बांदा जेल में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलने वाला है.

इसे भी पढ़ें – After Breaching 1 lakh Count, India Registers 96,563 Infections Today; Mini Lockdowns Suggested by AIIMS Chief