सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. मुफलिसी के दौर से गुजरते हुए आए मुसहर समाज को आज भी अपने हक और अधिकारों के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. अपनी दीन-हीन दशा के बीच ये आज भी कड़ी मशक्कत के बाद दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं. रहने के लिए आवास के नाम पर इनके पास झोपड़ी ही होती है. वर्तमान में सरकार की ओर से मिलने वाले आवास से इन्हें भी लाभान्वित तो जरूर किया जा रहा है, लेकिन दबंगों के चलते इन्हें आवास भी नसीब नहीं हो पा रहा है.

शुक्रवार को जिले के नक्सल प्रभावित इलाके राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से आए मुसहर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. पूरे परिवार संग धरने पर बैठे मुसहरों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि वह गरीब मुसहर समाज से आते हैं. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया है. जिसका आधा निर्माण होने के बाद भू-माफिया जबरिया निर्माण रोककर डरा धमका रहे हैं. राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा थाना क्षेत्र के दनही जंगर महाल गांव निवासी विकास ने गांव के ही श्याम बाबू, राजू आरोपित करते हुए बताया है कि वे लोग उसके आवास निर्माण में बाधा बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : जिला कारागार में बंदी की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, अंतिम संस्कार करने से इनकार

पीड़ितों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है. 50 वर्ष से गांव के सरकारी भूमि पर मुसहर बस्ती बनी हुई है वहां रहते आए हैं. उसी मुसहर बस्ती में बनी अपनी झोपड़ी नुमा घर पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहे हैं. उक्त आवास का आधा निर्माण हो चुका है. विपक्षीगणों से पचासों वर्ष से बनी मुसहर बस्ती से कोई लेना-देना नहीं है. विपक्षीगण सरहंग व भू-माफिया किस्म के व्यक्ति हैं और हम गरीबों से रंगदारी लेने के लिए जबरदस्ती करने लगे हैं.

हत्या कराने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनसे 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. वो कहते हैं कि दो लाख रुपया देकर घर बनवाओ, वरना बनवाने नहीं दिया जाएगा. ऐसा हुआ भी है. दबंगो ने उनके निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को रोक दिया है. जिससे पीड़ित को काफी नुकसान हुआ है. आरोप है कि आपत्ति किए जाने पर उन लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि हमसे जुबान लड़ा रहे हो, दुबारा इस निर्माण में एक भी ईंट रखोगे तो तुम्हें गायब कराकर तुम्हारी हत्या करा दूंगा.

इसे भी पढ़ें : कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे

पीड़ित परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में दबंगो के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है. ताकि वह अपना आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा सकें.