अभिषेक मिश्रा, धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. कलेक्ट्रेट से महज 3 किलोमीटर दूर महानदी से दिनदहाड़े रेत की चोरी की जा रही है. बैखौफ होकर ट्रैक्टरों से रेत की ढुलाई की जा रही है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जब मौके पर पहुंचे तो महानदी से रेत निकालने कई गाड़ियां लगी थी. वहीं रेत माफिया के बटंचीबाज गुर्गे सुरक्षा में तैनात थे. इस मामले में खनिज अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे कैमरे के सामने जवाब नहीं दे पाए. हालांकि सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
पूरा मामला मुड़पार महानदी का है. यहां बेखौफ ट्रैक्टरों से रेत की ढुलाई हो रही है. न रॉयल्टी न पिट पास. जानकारी के मुताबिक, रेत माफिया रेत की चोरी कर अपने डंपिग सेंटर में डंप करते हैं. वहां से हाइवा के जरिये दूसरे जिलों में भेजकर रेत माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं.
रेत के अवैध कारोबार पर होगी कार्रवाई : सांसद रूपकुमारी
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची तो खदान में कुछ गुंडे नुमा लोगों से सामना हुआ, जिन्हें माफिया ने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया है. इस मामले में जब हमने जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से सवाल करने की कोशिश की तो वे जवाब देने के बजाय कैमरे पर आने से ही बचने लगे. वहीं महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने रेत के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
देखें वीडियो –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक