कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों माफिया और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान अधिकारी और कर्मचारियों की पिटाई की तस्वीरे भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर शहर में कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी के साथ मारपीट की गई।
प्रदेश के इस जिले के 100 आंगनबाड़ियों को बनाया जाएगा ‘Smart’, नौनिहालों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
बुधवार 26 जून की दोपहर ग्वालियर में एक रेत माफिया ने राजस्व अधिकारी को धमकाया और लोहे की छड़ से पीटने की कोशिश की। वहीं आज गुरुवार को ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी के सामने अवैध होटल और रेस्टोरेंट संचालक बैठ गए और दबंगई दिखाने लगे।
ऐसे में जब उसे निगम कर्मचारियों ने हटाया तो उसने एक निगम कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर अमरसत्या गुप्ता और अतिबल यादव पर भी दबाव बनाने की कोशिश की। इस होटल संचालक का नाम रमेश भदोरिया है जो अवैध तरीके से रेस्टोरेंट और डांस बार चलाता है।
बारिश ने खोली निगम की पोल: कुछ ही देर में बनी जलभराव की स्थिति, VIDEO वायरल
दरअसल, नगर निगम को शिकायत मिली थी कि, सिटी सेंटर की पॉश कॉलोनी एमपी नगर में अवैध होटल लॉज डांस बार और कैफे हाउस चल रहे हैं। जहां अतिक्रमण किया गया है। मामले को लेकर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों ने जब द स्काई डिस्को एंड Lounge और Ragnar कैफे से अतिक्रमण हटाया। तो संचालक गुस्से में आ गया और उसने निगम कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक