पटना। मगध महिला कॉलेज की छात्राओं को अब पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉलेज की लाइब्रेरी को ई-ग्रंथालय से जोड़ा जा रहा है जिससे छात्राएं घर बैठे ही उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगी।

ऑनलाइन सर्च और बुकिंग की सुविधा

ई-ग्रंथालय के माध्यम से छात्राएं यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपनी जरूरत की किताब सर्च कर सकेंगी। यदि किताब लाइब्रेरी में उपलब्ध होगी तो उसे ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा और बाद में कॉलेज आकर इशू कराया जा सकेगा। वहीं अगर किताब उस समय उपलब्ध नहीं है, तो छात्राएं उसके लिए रिक्वेस्ट भी डाल सकेंगी ताकि अगली बार रिटर्न होते ही वह उन्हें जारी की जा सके।

कॉलेज देगा आईडी और पासवर्ड

कॉलेज की वेबसाइट पर ई-ग्रंथालय का लिंक जोड़ा जाएगा। छात्राओं को लॉगिन के लिए आईडी और पासवर्ड कॉलेज की ओर से ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस सुविधा के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। छात्राएं यह भी देख सकेंगी कि कौन-सी किताब उपलब्ध है और कौन-सी पहले से इशू है।

पुस्तकों तक पहुंचेगी छात्राएं

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नागेंद्र वर्मा ने बताया कि मगध महिला कॉलेज की लाइब्रेरी में 2 लाख से अधिक किताबें मौजूद हैं। इन सभी पुस्तकों की जानकारी ई-ग्रंथालय में अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल ही ई-ग्रंथालय का सब्सक्रिप्शन लिया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से यह शुरू नहीं हो सका। अब फरवरी से इसे शुरू करने की तैयारी है।

कैटालॉगिंग का काम अंतिम चरण में

प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल सभी पुस्तकों की लिस्टिंग और कैटालॉगिंग की जा रही है, जिसे एक्सेल शीट के माध्यम से सर्वर पर अपलोड किया जाएगा। पहले तैयार की गई फाइल खराब हो जाने के कारण देरी हुई, लेकिन अब जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर छात्राओं के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी।