पटना। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने के मामले में मगही सिंगर अनूप पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद सिंगर ने एक वीडियो जारी करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे किसी भी तरह का अश्लील गाना या वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे और अब तक अपनी सोशल मीडिया आईडी पर जो भी अश्लील कंटेंट साझा किया है उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वायरल हुई पोस्ट

बांका निवासी अनूप पांडेय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक अश्लील गीत पोस्ट किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। मामला बढ़ने पर पटना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दीघा थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता को रोकने के उद्देश्य से की गई है।

SDPO ने बताया

SDPO लॉ एंड ऑर्डर–2 मुहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज मामले के तहत जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय

अनूप पांडेय सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 31,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और 1400 से ज्यादा पोस्ट मौजूद हैं जिनमें कुछ अश्लील वीडियो और गाने भी पाए गए। पुलिस ने केवल अनूप ही नहीं बल्कि उस गीत के संगीतकार और वीडियो शूट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। दोनों ने भी माफी मांगते हुए अपना वीडियो अनूप की आईडी से शेयर किया।

पांडेय पर कानूनी कार्रवाई

कानूनी कार्रवाई के बाद अनूप पांडेय को बंधपत्र पर छोड़ दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि वह इस तरह की गलती दोहराते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधि-विधान के तहत आगे की जांच जारी है और मामले को लेकर पुलिस की सख्ती से पूरे इलाके में चर्चा बनी हुई है।