प्रयागराज. माघ मेले (Magh Mela 2026) से पहले शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) शिविर में आज भूमि पूजन हुआ. भूमि पूजन कर कैंप तैयार करने की शुरुआत की गई. प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने इसकी जानकारी दी. सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के शिविर में 1 जनवरी से 2 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. कैंप एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा. माघ मेले को दौरान इस कैंप में इसके अलावा संगठन के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी यहीं तय की जाएगी.
बता दें कि कुंभ नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर हर साल माघ के महीने में लगने वाले देश के सबसे बड़े सालाना धार्मिक मेले माघ मेले का काउंट डाउन शुरू हो गया है. बीते 2 दिसंबर को संगम किनारे इसकी शुरुआत गंगा पूजन के साथ हुई है. इस बार के माघ मेले में देश दुनिया से करीब 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस बार के माघ मेले की थीम होगी सुगम, सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ. प्रयागराज में माघ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिए प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों ने संगम की धारा के बीच वेद पाठ कर मां गंगा की आरती व पूजा-अर्चना की और मेले की सफलता के लिए गंगा पूजा कर मां गंगा का आशीर्वाद मांगा.
इसे भी पढ़ें : Magh Mela Prayagraj 2026 : माघ मेले के इतिहास में पहली बार जारी हुआ LOGO
इस बार का माघ मेला महाकुंभ 2025 के बाद का पहला माघ मेला है इसलिए इस बार इसमें कई अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं. मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ, सुगम, सुलभ, सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा. मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर में भूमि का आवंटन किया जायेगा. इस बार माघ मेले में लगभग 15 करोड़ लोगो के आने का अनुमान है. उन्होंने कहा की पुराने अनुभवों से सीख लेकर इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमता के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े, पार्किंग व्यवस्था अच्छी हो, भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाने, टैªफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने, नेटवर्किंग की अच्छी व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्य किए जा रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



