Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट में कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ आज यानी शनिवार से हो गई है। सुबह से ही त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। पौष पूर्णिमा के मौके पर माघ मेले के पहले स्नान पर सुबह 12 बजे तक 12 लाख लोगों ने पवित्र जल में डुबकी लगाई। सीएमओ के मुताबिक फर्रुखाबाद में सुबह से अब तक 25 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
वाराणसी में 5 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। 12 बजे तक 12 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। वाराणसी में 5 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अयोध्या में ढाई लाख और मथुरा में 1 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जबकि फर्रुखाबाद-मिर्जापुर में 50 हजार और हापुड़ में 25 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
महाशिवरात्रि के दिन अंतिम पवित्र स्नान
माघ मेले को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, और यूपी एटीएस की मोबाइल पेट्रोल स्क्वॉड माघ मेले के इलाके की निगरानी कर रही हैं। कल्पवासियों ने भी शिविरों में डेरा डाल लिया है। पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। माघ मेला करीब 40 दिनों से अधिक समय तक चलेगा और इसका समापन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम पवित्र स्नान के साथ होगा।
READ MORE: आस्था का संगमः पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ माघ मेला की शुरुआत, CM योगी ने श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को दी बधाई
माघ मेला 2026 के मुख्य स्नान पर्व
पौष पूर्णिमा : 3 जनवरी
मकर संक्रांति :14 जनवरी
मौनी अमावस्या : 18 जनवरी
बसंत पंचमी : 23 जनवरी
माघी पूर्णिमा : 01 फरवरी
महाशिवरात्रि : 15 फरवरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


