लखनऊ. माघी पूर्णिमा अमृत स्नान (Magh Purnima Amrit Snan) को लेकर DGP प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है. अभी महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है. मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी. उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं. महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं. आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है.

डीजीपी ने आगे कहा कि हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है. हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं. हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं. रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है. करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है. रणनीति के तहत काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : हर हर गंगे… अनिल कुंबले ने संगम में लगाई डुबकी, बोटिंग का लिया मजा, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

अफवाह फैलाने वाले सावधान

डीजीपी ने कहा कि पुलिस के लोग लगातार सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.