महासमुंद- बीती रात विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों पर हंगामे के बाद हुए लाठीचार्ज के मामले में एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. विधायक और उनके समर्थकों पर बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है. बैडमिंटन कोच अंकित लुनिया के खिलाफ मारपीट के साथ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है, वहीं सब इंसपेक्टर समीर डूंगडूंग की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला भी पंजीबद्ध किया गया है. इधर घटना के विरोध में विधायक द्वारा बुलाए गए महासमुंद बंद को मिला-जुला समर्थन मिला है.
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम मिनी स्टेडियम में खेल रहे स्वीपर कालोनी और बैडमिंटन कोच अंकित लुनिया के बीच मारपीट की खबर सुनकर पुलिस की सब इंसपेक्टर समीर डूंगडूंग की पेट्रोलियम टीम मौके पर पहुंची. सब इंसपेक्टर ने अंकित लुनिया औऱ स्वीपर कालोनी के बच्चों को थाने ले गई और चाइल्ड केयर डेस्क में प्रकरण दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस बीच कोतवाली पहुंचे स्थानीय विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने अंकित को पीटे जाने के आरोप के तहत सब इंसपेक्टर समीर डूंगडूंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कोतवाली में भारी हंगामें के बीच एसडीओपी विनोद मिंज, सीएसपी उदय किरण वहां पहुंचे. बताते हैं कि एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर कोतवाली में भारी हंगामें की स्थिति बन गई. इस बीच ही स्वीपर कालोनी में रहने वाले बच्चों के परिजन भी भीड़ लेकर पहुंच गए और थाने में जमकर हंगामा हुआ.
विधायक विमल चोपड़ा एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. इस बीच पुलिस औऱ विधायक समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ. बढ़ते विवाद के बीच किसी ने पत्थर फेंका और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया. पथराव में विमल चोपड़ा समर्थकों समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. पत्थरबाजी और लाठीचार्ज की इस घटना में विधायक विमल चोपड़ा, उनके समर्थक समेत 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में सात पुलिस कर्मी है. घायल पुलिस वालों में डीएसपी विनोद मिंज, एसआई संदीप मांडले, एसआई वीणा साहू, आरक्षक ज्ञान सिंह सिदार, आरक्षक विजय साहू और आरक्षक ललित पनागर को चोटें आई है. एसपी संतोष सिंह ने कहा है कि सभी घायलों का मुलाहिजा कराया गया है.