रायपुर। नो पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ी पर कार्रवाई करने वालों के ऊपर ही आज कार्रवाई हो गई. मजिस्ट्रेट द्वारा कार्रवाई करते देख खाकी वर्दी धारियों में हड़कंप मच गया. मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों और जवानों की गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त करवा दिया.

मामला रायपुर रेल्वे स्टेशन का है. यहां गाड़ी स्टैण्ड के अलावा अन्य जगहों में गाड़ी खड़ी करने पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती थी. गाड़ियों की जब्ती बना कर उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया जाता था. जहां मजिस्ट्रेट द्वारा गाड़ी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी. लेकिन गुरुवार को मामला ठीक उल्टा हो गया, मजिस्ट्रेट सर्व विजय अग्रवाल ने आरपीएफ और जीआररपी पुलिस की गाड़ियों को ही जब्ती बनवा दिया.

दरअसल दूसरों पर कार्रवाई करने वाले ये अधिकारी और जवान अपनी गाड़ियों को बेखौफ स्टेशन परिसर में कहीं भी खड़ा कर दिया करते थे कि उन पर कार्रवाई कौन करेगा. लेकिन मजिस्ट्रेट अग्रवाल ने कार्रवाई कर उनका ये भरम आज तोड़ दिया. ये गाड़ियां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के अंदर मौजूद क्राइम ब्रांच के आफिस के बाजू में गोदाम जैसी जगह पर खड़ी थी. उसके अलावा पार्सल ऑफिस के सामने प्लेटफार्म जाने वाले रास्ते में जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी और जवान गाड़ी खड़ा कर दिया करते थे. बताया जा रहा है कि तकरीबन 30 से ज्यादा गाड़ियों की जब्ती बनाकर कार्रवाई की गई.