दुर्ग। धमधा ब्लॉक के शगुन गौशाला में गायों की मौत के मामले में दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम दुर्ग इस मामले में 8 बिन्दुओं पर जांच करेंगे।

एसडीएम इस बात को जानने की कोशिश करेंगे कि क्या निर्धारित मापदंडों के अनुसार गौशाला चल रही थी या नहीं?  किन परिस्थितियों में गायों की मौत हुई? क्या गाय किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं?

क्या गायों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी?  एसडीएम यह भी जांच करेंगे कि प्रबंधन द्वारा कोई आपराधिक लापरवाही तो नहीं की गई?  इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए एसडीएम सुझाव भी देंगे।

आरोपी के मुंह में कालिख पोतने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले में आरोपी भाजपा नेता हरीश वर्मा के मुंह पर कालिख पोतने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले युवक कांग्रेस के नेताओं के ऊपर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दीप साव, अजय यादव और जीतू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकि के 5 युवक कांग्रेसियों की पतासाजी में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।