Maha Ashtami Remedies: शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी, मां महागौरी की पूजा का दिन, विशेष उपायों और टोटकों के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है. इस दिन श्रद्धापूर्वक किए गए सरल कार्य जीवन में सकारात्मक बदलाव, सुख, समृद्धि और सफलता के द्वार खोलते हैं. इन सरल उपायों को संयमित रूप से करने से भक्त पर मां दुर्गा की असीम कृपा बरसती है और संकटों का निवारण होता है.

Also Read This: Shardiya Navratri 2025: खैरी वाली माता की महिमा अपरंपार, तीन रूप में दर्शन देती हैं देवी, दतिया के महाराजा ने कराया था इस मंदिर का निर्माण

Maha Ashtami Remedies

Maha Ashtami Remedies

नकारात्मकता दूर करने के उपाय

पूजा के दौरान कपूर और लौंग मां दुर्गा को अर्पित करें और बाद में इसे पूरे घर में जलाकर घुमाएं. यह उपाय घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है और करियर तथा व्यापार में जबरदस्त तरक्की के योग बनाता है.

मनोकामना पूर्ति के टोटके (Maha Ashtami Remedies)

एक पान के पत्ते पर केसर, इत्र और घी से स्वास्तिक बनाकर, उस पर कलावा लपेटें और एक सुपारी रखें. इसे माता को अर्पित करने से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही, माता को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल भेंट करने से धन, सौभाग्य और शांति की प्राप्ति होती है.

Also Read This: Shardiya Navratri 2025 : नवरात्र के आठवें दिन होती है मां महागौरी की पूजा, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त …

आर्थिक संकट निवारण के उपाय

चावल के आटे से एक दीपक बनाकर उसे पूजा के बाद अपनी तिजोरी में रखें. यह टोटका धन को आकर्षित करता है और आर्थिक संकटों को दूर करता है. घर में शुभ ऊर्जा बनाए रखने के लिए इस दिन तुलसी के पौधे को दूध का अर्घ्य देना भी शुभ माना गया है.

सर्वोत्तम उपाय कन्या पूजन (Maha Ashtami Remedies)

महाअष्टमी का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान कन्या पूजन है. 2, 4, 7 या 9 कन्याओं को भोजन कराएं, चुनरी, चूड़ियां और बिंदी जैसे उपहार भेंट करें. यह कार्य मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनका साक्षात आशीर्वाद दिलाता है.