प्रयागराज। महाकुंभ में आज तीनों अणी अखाड़े की संयुक्त पेशवाई निकलेगी। जगद्गुरु रामभद्राचार्य पेशवाई की अगुवाई करेंगे। शहर के केपी इंटर कॉलेज मैदान से पेशवाई शुरू होगी और तमाम रास्तों से होते हुए मेला स्थल में प्रवेश करेगी। तीनों अखाड़े के 100 से ज्यादा महामंडलेश्वर पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे। देश के विभिन्न इलाकों से आए साधु संत आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे। इस दौरान नागा साधु विभिन्न प्रकार के करतब दिखाएंगे।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे अगुवाई

राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि पेशवाई की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साधु-संत हाथी, घोड़े और ऊंट में सवार होकर मेला स्थल में प्रवेश करेंगे। जगतगुरु रामभद्राचार्य पेशवाई का नेतृत्व करेंगे और उनके साथ कई दूसरे जगतगुरु भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान नगर भ्रमण किया जाएगा। जिसमें देशभर से आए साधु संत और बाबा शामिल होंगे। केपी इंटर कॉलेज मैदान से पेशवाई शुरु होगी और देर शाम तक महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेगी। दूर-दराज से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगी और पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे।

READ MORE : महाकुंभ में HMPV का खतरा! वायरस को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, आपात बैठक बुलकर CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

तीनों अणी अखाड़ों के ईष्ट देव हनुमान

आपको बता दें कि तीनों अणी अखाड़ों के ईष्ट देव भगवान हनुमान है। निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर तीनों अनि अखाड़ों की लगभग सारी परंपरा एक जैसी है। हालांकि निर्मोही अखाड़े की धर्म ध्वजा श्वेत, दिगंबर अखाड़े की धव्जा पांच रंग और निर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा केसरिया रंग की है। इससे पहले 5 जनवरी को हाथी-घोड़े और बाजे-गाजे के साथ भव्य तरीके से तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े के संतों की पेशवाई निकाली गई। जिसमें एक हजार से ज्यादा साधु-संत शामिल हुए। शोभा यात्रा में आनंद अखाड़े के नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं एक जनवरी को श्री शंभु पंचायती अटल अखाड़ा ने अपने पेशवाई निकाली और मेले में प्रवेश किया

विभिन्न अखाड़ों के छावनी नगर प्रवेश तिथि-

पौष शुक्ल द्वितीया (1 जनवरी 2025) – श्री शंभु पंचायती अटल अखाड़ा
पौष शुक्ल षष्ठी (5 जनवरी 2025) – श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा
पौष शुक्ल षष्ठी (5 जनवरी 2025) – श्री शंभु पंच निर्मोही अनी अखाड़ा
पौष शुक्ल सप्तमी (6 जनवरी 2025) – श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा
पौष शुक्ल एकादशी (10 जनवरी 2025) – श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन
पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी 2025) – श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल
पौष शुक्ल त्रयोदशी (12 जनवरी 2025) – श्री शंभु पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन