विक्रम मिश्र, प्रयागराज. महाकुंभ में आस्था डुबकी लगाने के साथ डिजिटल अनुभव भी सरकार लोगों और देश दुनिया मे पहुंचा रही है, लेकिन इसका फायदा उठाकर ठग लोगों से ठगी कर रहे हैं. महाकुंभ में केवल फर्जी वेबसाइट बनाकर ही श्रद्धालुओं को नहीं ठगा जा रहा है. ठग अब अफसर बन कर्मचारियों पर धौंस जमा रहे हैं. ऐसा ही एक फर्जी नायब तहसीलदार पकड़ में आया है, जो फर्जी आईडी बनाकर कर्मचारियों पर धौंस झाड़ रहा था. हालांकि, उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले मेला कार्यक्रम स्थल में तैनात कर्मचारी इस अधिकारी की कई बार शिकायत कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘युद्धक्षेत्र बन जाएगा महाकुंभ 2025’, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एक बार फिर दी धमकी, VIDEO जारी कही ये बात…

बता दें कि वेद प्रकाश यादव नाम का एक शख्स सोमवार को आया और मेला प्राधिकरण के अस्थायी कार्यालय के मीटिंग हॉल में बैठकर दुकान आवंटन के लिए व्यवस्था बनाने लगा, तभी नायब तहसीलदार शिवशंकर पटेल पहुंचे और उन्होंने कथित नायब तहसीलदार से बातचीत की औऱ सच्चाई सामने आ गई. अफसरों को उसने अपना नाम वेद प्रकाश यादव बताया, जो फूलपुर तहसील के भानेमऊ गांव का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार… मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज तारीख का होगा ऐलान? जानिए पिछले चुनाव में कौन-किस पर पड़ा था भारी…

मेला अधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फर्जी नायब तहसीलदार बनकर एक युवक घूम रहा था. उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.