महाकुंभ. प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने के लिए अब बस चंद दिन ही रह गए हैं. इस महापर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 12 साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोग देश के कोने-कोने से आते हैं. इस पर्व में श्रद्धालु आस्था की डुबकी के साथ संगीत और मनोरंजन के संगम में भी गोते लगाएंगे. कई जानी मानी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी. इसमें एप्पल कंपनी की मालकिन और स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी भाग लेंगी. वह संगम में डुबकी लगाएंगी और कल्पवास करेंगी. लॉरेन श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में करीब 10 दिनों तक रुकेंगी. जिसके लिए उनको गोत्र और नया नाम भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’: लड़की को पहले बाइक की टंकी पर बिठाया, फिर रोमांस करने में मस्त हुआ युवक, देखें आशिकी का VIDEO

लॉरेन का रखा गया नया नाम

बता दें कि एप्पल कंपनी की मालकिन 10 दिनों तक महाकुंभ क्षेत्र में रहकर आस्था की डुबकी लगाएंगी और कल्पवास करेंगी. ऐसे में स्वामी कैलाशानंद जी ने लॉरेन का नया नाम ‘कमला’ रखा है. उनका कहना है कि वह उनकी बेटी की तरह हैं. यह उनकी भारत यात्रा का दूसरा मौका है. वह यहां पूजा, ध्यान और साधना करेंगी.

अखाड़े की पेशवाई में एप्पल की मालकिन होंगी शामिल!

स्वामी कैलाशानंद जी ने यह भी कहा कि कोशिश की जाएगी कि लॉरेन को अखाड़े की पेशवाई में शामिल किया जाए, लेकिन यह उनके ऊपर निर्भर करेगा. हालांकि, लॉरेन का भारत और धार्मिक कार्यक्रमों से गहरा जुड़ाव है. वह अक्सर ऐसे धार्मिक समागमों में भाग लेती हैं. इसके साथ ही वह हिंदू और बौद्ध धर्म से भी जुड़ी हुई हैं, जैसे उनके दिवंगत पति स्टीव जॉब्स थे.