विक्रम मिश्र, लखनऊ। प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है वो खुद को धन्य मान रहे है। जिनकी नहीं लगी वो खुद को पुण्य से वंचित मानते हुए महाकुम्भ में नौकरी लगवाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे है। साथ ही अधिकारियों और नेताओं से सिफारिश भी करवा रहे है।

महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भारी उत्साह

लल्लूराम डॉटकॉम अपने पाठकों को पहले भी बता चुका है कि मेला परिक्षेत्र के हर सेक्टर में 20 से 50 बेड के अस्पताल बनाये गए है। जहां पर प्रदेशभर के चिकित्साधिकारी नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव में ड्यूटी लगाने के साथ अन्य सरकारी कार्यो में ड्यूटी लगवाने में हीलाहवाली करने वाले सरकारी कर्मी महाकुम्भ में पुण्य कमाने के फेर में अपनी ड्यूटी की आमद देना चाहते है।

READ MORE : UP IAS Transfer : यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, सरकार के चहेते बने अनिल कुमार पंचायत राज के अपर मुख्य सचिव, संजय प्रसाद फिर बने प्रमुख सचिव गृह, विवादित सौरभ बाबू को सहकारिता का चार्ज, ब्रजेश कुमार सिंह की लगी लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट

सिफारिश और जोड़तोड़

जिन चिकित्साधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी महाकुम्भ में नहीं लग पाई है वो स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय में सिफारिश और जोड़तोड़ करने में लगे है। साथ ही उनकी कोशिश है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी वहां पर लगी है वो किसी तरह से न जा पाए।

READ MORE : पुलिसकर्मी ने की ऐसी हरकत, मोहल्लेवासियों ने बीच सड़क में बुरी तरह पीटा, VIDEO हुआ वायरल

महाकुंभ में ड्यूटी करने का अवसर

लल्लूराम डॉटकॉम से बातचीत में मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिक्तिसक विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 12 साल बाद महाकुंभ में ड्यूटी करने का अवसर मिला है। अगले 12 वर्षों में क्या होगा कौन जाने। इसलिए मैं ये मौका नहीं गवाना चाहता हुं। संतकबीरनगर के मेहदावल के सीएचसी पर कार्यरत डॉक्टर राम भगत की माने तो उनकी ड्यूटी लगने की जानकारी मिली है लेकिन तैनाती जल्दी से की जाए वो इसके लिए जुगाड़ लगाने आये है।