महाकुंभ 2025 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण भी है. कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए शासन प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं इस विशाल कार्यक्रम में 45 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी भी ख्याल रखा जा रहा है. मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होम गार्ड विभाग के 14 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी.
इसके अलावा सरकार इस बार कई नई व्यवस्था भी इस आयोजन में जोड़ने जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh-2025) मेले के दौरान प्रयागराज में हेरिटेज वॉक आयोजित और संचालित करने के लिए दो एमओयू साइन किए हैं. यूपीएसटीडीसी ने ’रूबरू वॉक्स’ और ’एनरूट इंडियन हेरिटेज’ के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. गौरतलब है कि यूपीएसटीडीसी ने हाल ही में ’गंगा जमुनी फाउंडेशन’ के साथ भी एक एमओयू साइन किया था.
शाही स्नान की तिथि घोषित-
- पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा. इस दिन पौष पूर्णिमा भी है.
- मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को शाही स्नान का भी आयोजन किया जाएगा.
- मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है. इस दिन शाही स्नान भी होगा.
- बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को शाही स्नान है.
- माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 12 फरवरी को शाही स्नान भी होगा.
- महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को शाही स्नान भी होगा.
नेताओं की न्यौता देने की जिम्म्दारी
बता दें कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को शुभचिंतकों और खास मेहमानों को महाकुंभ की साक्षी बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही उनको पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के सभी राज्यों और वहां के प्रमुखों को प्रयागराज महाकुंभ में आने का निवेदन करने के लिए कहा है.
केंद्र ने दी आर्थिक सहायता
मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए 1050 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है. दरअसल, केंद्र ने महाकुंभ को लेकर पहले ही 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि मंजूर की थी. मंगलवार को पहली किश्त के तौर पर 1050 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. रकम जारी करने पर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड X पर लिखा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025′ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक