Maha Kumbh 2025: सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखेगी. इसके लिए मेला क्षेत्र में ‘नेत्र कुंभ’ की स्थापना की जाएगी. जिसके तहत श्रद्धालुओं की दृष्टि सुधार, मोतियाबिंद सर्जरी और चश्मे का वितरण जैसी सेवाएं प्रदान की जाएगी. नेत्र कुंभ के लिए एक बड़ी केंद्रीय इकाई मुख्य मेला क्षेत्र में स्थापित की जाएगी. जो प्राथमिक नेत्र देखभाल केंद्र के रूप में कार्य करेगी.

9.15 करोड़ से अधिक का बजट प्रस्तावित

बता दें कि इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9.15 करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तावित किया गया है. इसके माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की नेत्र देखभाल सुरक्षित की जा सकेगी. किसी श्रद्धालु को मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता होगी तो उसका भी प्रबंध किया जाएगा. इसके अलावा नेत्र चेकअप के साथ ही चश्मे का वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा.

सर्जरी अन्य आवश्यक उपचार की व्यवस्था

शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों को लगाया जाएगा. जांच के दौरान दृष्टि दोष वाले व्यक्तियों को चश्मा दिया जाएगा. जबकि जिन मामलों में अधिक गंभीर समस्या पाई जाएगी. वहां भागीदार अस्पतालों में मोतियाबिंद सर्जरी और अन्य आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाएगी. जांच के माध्यम से एकत्र किए गए नेत्र स्वास्थ्य डाटा को डिजिटली सेव किया जाएगा. इससे रोगियों की स्थिति पर नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर इसका फॉलोअप किया जा सकेगा और आवश्यक देखभाल प्रदान करने में मदद मिलेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक