विक्रम मिश्र, लखनऊ। महाकुम्भ 2025 का आधिकारिक एक्स एकाउंट शुक्रवार दोपहर से अब तक सस्पेंड बता रहा है। एक्स हैंडल से महाकुम्भ से जुड़ी सभी जानकारियां हट गई है। सूत्रों की माने तो महाकुम्भ एकाउंट के हैक होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों और मेला प्रशासन से हुई बातचीत में इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
डिजिटल महाकुंभ पर हैकर्स की नजर
इस महाकुम्भ में कई ऐसी तकनीकी विषय वस्तु है जिनका इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। जैसे एआई, वाटर ड्रोन इत्यादि लेकिन इन तकनीकियों को हैंडल करने के लिए अनुबंधित कंपनी से ज्यादा तेज हैकर्स है। डिजिटल महाकुम्भ का जब नारा दिया गया और इसके बाद जब इसके माध्यम से टेंट इत्यादि की व्यवस्था और बुकिंग की बात की गई तो हैकर्स ने 5 नई साइट्स के जिरिए फेक आईडी बनाकर लाखों रुपये उड़ा दिए।
बिना प्रचार के कर दिया था लॉन्च
मेला प्रशासन बिना प्रचार प्रसार के महाकुम्भ की बुकिंग id को लांच कर दिया था। जिसका फायदा हैकर्स को मिला और वो सरकार द्वारा जारी की गई आईडी से मिलती जुलती ID बनाकर श्रद्धालुओं के लाखों रुपये उड़ा ले जाने में सफल हो गए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें