प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को भव्य और दिव्य बनाने के लिए यूपी सरकार ने 400 करोड़ रुपये की लागत से बिजली सप्लाई का कार्य शुरू किया है. इस परियोजना के तहत महाकुंभ क्षेत्र को 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी. इसके लिए 1532 किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन खींची जा रही है.

इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 67000 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं और 170 सब स्टेशन, 85 डीजी सेट, 15 RMU (रिंग मेन यूनिट) और 42 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. साथ ही 4 लाख 71 हजार लोगों को नया बिजली कनेक्शन भी दिया जा रहा है. सरकार महाकुंभ को डिजिटल और खूबसूरत बनाने के साथ-साथ इसे सुरक्षित भी बनाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : अब नहीं होगी परेशानी! महाकुंभ 2025 को देखते हुए अयोध्या से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, शेड्यूल जारी

मेला क्षेत्र में भी मिलेगी ये सुविधा-

  • श्रद्धालुओं के रहने के लिए 1 लाख 50 हजार टेंट बनवाए हैं.
  • पूरे मेला परिक्षेत्र में 69 हजार एलईडी लाइट और सोलर हाईब्रिड स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं.
  • 400 से ज्यादा केएमएस टेम्प्रेरी रोड और चेकर्स प्लेट्स बिछाए गए हैं.
  • 300 प्लाटून ब्रिज बनाए गए हैं.
  • 1 लाख 50 हजार शौचालय बनाए गए हैं.
  • मेला परिसर में 25 हजार डस्टबिन लगाए गए हैं.
  • 15000 सफाईकर्मी और गंगा सेवा दूतों की तैनाती की गई है.
  • 160 वेस्ट मैनेजमेंट गाड़ियां भी लगाई गई हैं.

प्रयागराज आने जाने के लिए भी व्यवस्था

इसके अलावा प्रयागराज पहुंचने या प्रयागराज रेलवे स्टेशन से जाने के लिए भी स्टेशन पर व्यवस्था की गई है. इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन फाफामऊ स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए प्लेटफॉर्म एक से चलाएगा. वहीं प्रयागराज जंक्शन से 4 नम्बर प्लेटफॉर्म से ट्रेन मिलेंगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर सहयोग काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, खोया पाया काउंटर, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर, अमानती घर, मोबाइल चार्जिंग, की ओस्क, एटीएम, एसी वेटिंग रूम, बेबी फीडिंग रूम इत्यादि की सुविधा दी जाएगी.