प्रयागराज. महाकुंभ के महापर्व में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सासंद प्रियंका गांधी आस्था की डुबकी लगाएंगे. जहां कांग्रेस के दोनों नेता साधु-संतों से आशीर्वाद लेंगे. जानकारी के अनुसार दोनों नेता फरवरी के पहले सप्ताह प्रयागराज पहुंच सकते हैं. जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, दोनों नेता प्रयागराज कब पहुचेंगे अभी तारीख तय नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का महाकुंभ पहुंचने से लोगों के बीच कांग्रेस की छवि सुधारने का काम करेगी. क्योंकि, भाजपा हमेशा से कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताती है. ऐसे में दोनों नेता महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी तो लगाएंगे ही साथ ही साथ ये भी मैसेज देंगे कि उनकी पार्टी कभी भी भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा नहीं देती.

महाकुंभ क्यों मनाया जाता है

पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश के लिए देवताओं और असुरों के बीच 12 दिन घमासान युद्ध हुआ. अमृत को पाने की लड़ाई के बीच कलश से अमृत की कुछ बूंदें धरती के चार स्थानों पर गिरी थीं. ये जगह हैं प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार और नासिक. इन्हीं चारों जगहों पर कुंभ का मेला लगता है.

जब गुरु वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं तब कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित किया जाता है. जब गुरु और सूर्य सिंह राशि में होते हैं तब कुंभ मेला नासिक में आयोजित होता है. गुरु के सिंह राशि और सूर्य के मेष राशि में होने पर कुंभ मेला उज्जैन में आयोजित होता है. सूर्य मेष राशि और गुरु कुंभ राशि में होते हैं तब हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.