![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है। आज से 17 फरवरी तक विशेष वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक चलाई जाएगी। महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन एक सौगात है। वंदे भारत ट्रेन के चलने से श्रद्धालुओं को आने जाने में सुविधा होगी।
श्रद्धालुओं को आने जाने में होगी सुविधा
उत्तर रेलवे ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02252 सुबह 5.30 बजे नई दिल्ली से चलेगी और 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15, 16 और 17 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.20 बजे प्रयागराज होते हुए रात को 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि वीकेंड में महाकुंभ में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
READ MORE : CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू : 42 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जौनपुर में सीसीटीवी से हो रही निगरानी
महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है। ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है। महाकुंभ में आज दोपहर 12 बजे तक 73.75 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। अब तक कुल 50.11 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें