Maha Kumbh Jyotish Shastra: महाकुंभ स्नान हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यदि कोई व्यक्ति स्वयं कुंभ मेले में नहीं जा सकता, तो भी विभिन्न तरीकों से पुण्य लाभ प्राप्त कर सकता है. इसके लिए ज्योतिषाचार्यों और विद्वानों ने कुछ विशेष उपाय बताए हैं, जिनका पालन करके घर बैठे ही महाकुंभ के समान फल पाया जा सकता है.
ब्लड रिलेशन द्वारा स्नान
यदि कोई व्यक्ति स्वयं कुंभ में स्नान नहीं कर सकता, तो उसके रक्त संबंधी (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र या पुत्री) उसके नाम का उच्चारण करते हुए स्नान कर सकते हैं. पति-पत्नी भी एक-दूसरे के नाम से डुबकी लगा सकते हैं. ऐसा करने से भी पुण्य लाभ प्राप्त होता है.

Also Read This: महाकुंभ में बना महारिकार्डः संगमनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब, 60 करोड़ के पार पहुंचा गंगा स्नान करने वालों का आंकड़ा
अपने पहने हुए वस्त्र गंगा में प्रवाहित करवाना (Maha Kumbh Jyotish Shastra)
यदि कोई रिश्तेदार या परिचित महाकुंभ में जा रहा है, तो उसे अपने पहने हुए वस्त्र भिजवाए जा सकते हैं. उन वस्त्रों को गंगा जल में स्नान करवा कर वहीं प्रवाहित कर देने से भी पुण्य लाभ मिलता है.
गंगा जल और मिट्टी मंगवाना
गंगा की पवित्र रज (मिट्टी) और जल को अपने घर मंगवाएं. पहले गंगा रज को माथे पर लगाएं, फिर शरीर पर लगाएं और गंगाजल से स्नान करें. यह प्रक्रिया कुंभ स्नान के समान पुण्यदायी मानी जाती है.
नाम-गोत्र का उच्चारण करवाना (Maha Kumbh Jyotish Shastra)
महाकुंभ में उपस्थित किसी विद्वान पंडित से अपना नाम और गोत्र बताकर गंगा किनारे बैठकर मंत्र जाप करवाएं. ऐसा करने से भी कुंभ स्नान के बराबर फल प्राप्त हो सकता है.
Also Read This: Mahashivratri Pradosh Vrat: भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए लगातार मिल रहे हैं 2 दिन, हर संकट का नाश…
दान करना
महाकुंभ में मौजूद जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करवाएं. यह दान किसी जान-पहचान वाले के माध्यम से भी किया जा सकता है. इसे भी महाकुंभ स्नान के समान पुण्यदायी माना जाता है.
यज्ञ और अनुष्ठान में भाग लेना (Maha Kumbh Jyotish Shastra)
कुंभ मेले में होने वाले यज्ञ और अनुष्ठानों में भाग लें. यदि आप स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते, तो डिजिटल माध्यम से यज्ञ या पूजा में सम्मिलित होकर भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें