प्रयागराज। महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में सात ‘एक्स’ अकाउंट व एक इंस्टाग्राम यूज़र के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वायरल वीडियो नेपाल की एक वर्ष पूर्व की निकली। एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने पर कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नेपाल की वीडियो शेयर कर फैलाई अफवाह
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 मौत का महाकुंभ है। जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस’ से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। वीडियो का फेक्ट चेक किया तो यह फर्जी निकला। यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ की नहीं बल्कि नेपाल का है। पुलिस ने चेतावनी दी हैं कि #KumbhMela2025 के नाम पर सोशल मीडिया पर यदि कोई अफवाह या फेक न्यूज़ प्रसारित की जाती है, तो सोशल मीडिया हैंडल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : महाकुंभ में अवैध टेंट सिटी : संचालकों ने चंद दिनों में कमाए करोड़ों, फूलपुर एसडीएम ने किया सील
पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी
पुलिस ने आगे कहा कि भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और महाकुंभ के प्रति आम जनता के बीच विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। महाकुंभ एक आयोजन नहीं बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है। इस वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध कोतवाली कुंभ मेला में केस दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें