Maha Shivratri 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन महीने के चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी है. इस वर्ष महाशिवरात्रि योग में मनाई जाएगी, जो बहुत शुभ है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष महाशिवरात्रि पर दो महान योग बन रहे हैं.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से होगी. 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर चतुर्दशी तिथि का समापन होगा. महाशिवरात्रि पर निशा काल में शिव-शक्ति की पूजा की जाती है.

ज्योतिषियों की मानें तो फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भद्रावास का संयोग बन रहा है. इस योग में भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होगी. इसके अलावा, कई अन्य मंगलकारी योग बन रहे हैं.

महाशिवरात्रि पर चार प्रहर के अनुसार मुहूर्त (Maha Shivratri 2025)

  • निशिता काल पूजा समय – देर रात 12:09 – प्रात: 12:59, (27 फरवरी)
  • शिवरात्रि पारण समय – प्रात: 6:48 – प्रात: 8:54 (27 फरवरी)
  • रात्रि प्रथम प्रहर पूजा – शाम 6:19 – रात 9:26, 26 फरवरी
  • रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा – रात 9:26 – प्रात: 12:34, 27 फरवरी
  • रात्रि तृतीया प्रहर पूजा – प्रात: 12:34 – प्रात: 3:41, 27 फरवरी
  • रात्रि चतुर्थी प्रहर पूजा – प्रात: 3:41 – प्रात: 6:48, 27 फरवरी
  • फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि शुरू – 26 फरवरी 2025, सुबह 11.08
  • फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि समाप्त – 27 फरवरी 2025, सुबह 8.54