कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और एमपीसीए अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया आज ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनकी मेडिकल जांच हुई। बता दें कि सोमवार को शिवपुरी के कोलारस में रोड शो के दौरान अचानक ब्रेक लगने पर सनरूफ से टकराकर महान आर्यमन घायल हो गए थे।
एमपीसीए के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी जिले के दौरे पर गए हुए थे। इसी दौरान कोलारस के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए। महान आर्यमन कार्यक्रम समापन के बाद जनता का अभिवादन करने निकले। इस दौरान सनरूफ पर खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर ने कार का ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी छाती कार के सनरूफ से टकरा गई। जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी और वह कार के अंदर चले गए।
कुछ देर बाद वह फिर से जनता का अभिवादन करने बाहर सनरूफ पर खड़े हो गए थे। लेकिन पिछोर कार्यक्रम के बाद जब वह चंदेरी के लिए रवाना हुए तो उन्हें तेज दर्द हुआ था। ऐसे में शिवपुरी जिला अस्पताल में उन्हें लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण किया। यहां मसल्स इंजरी की बात सामने आई है। वहीं आज जब वह शिवपुरी से ग्वालियर आए तो शहर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनकी CT स्कैन सहित अन्य जांच हुई।
इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी हॉस्पिटल के बाहर मौजूद रहे। आमतौर पर महान आर्यमन जब भी पब्लिक के बीच होते हैं तो उनका अभिवादन करते हुए ही जाते हैं। लेकिन अस्पताल में जांच के बाद जब वह निकले तो दर्द की वजह से असहज नजर आए। आपको बता दें कि हॉस्पिटल में चेस्ट फिजिशियन ने जांच के बाद उन्हें हेल्थ से जुड़ी कुछ खास सलाह भी दी है। फिलहाल चोट कितनी गहरी है और महानआर्यमन कब तक पूरी तरह से स्वस्थ होंगे, ये देखना होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


