एनआईए कोर्ट से 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में बरी हुए ले. कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित का पुणे में रविवार को जोरदार स्वागत हुआ। पुणे में लोगों ने कर्नल पुरोहित पर फूल बरसाए। साथ ही ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर झूमे। कर्नल पुरोहित ने कहा कि लोग हमेशा मेरा स्वागत करना चाहते थे, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि मैं बेदाग वापस आऊंगा।

बता दें कि, मालेगांव ब्लास्ट केस में गुरुवार को फैसला सुनाते हुए मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध करने के लिए एजेंसी का पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं. इसी के साथ ही 17 साल से कानूनी जंग लड़ रहे लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित, पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सात आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया.

कर्नल पुरोहित ने भारतीय सेना का भी जताया आभार

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि धमाकों में इस्तेमाल RDX कर्नल पुरोहित ने मुहैया कराया था, इसके कोई सबूत नहीं हैं. साथ ही कोर्ट ने बम बनाने में कर्नल पुरोहित की भूमिका होने से इनकार कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद कर्नल पुरोहित ने कहा कि इतने वर्षों तक लड़ी गई कानूनी लड़ाई में जीत हुई है और इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना का भी आभार जताया.

खुली जीप में सवार होकर निकाला गया जुलूस

ढोल-नगाड़ों की थाप और पुष्प वर्षा के बीच लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित अपनी पत्नी के साथ खुली जीप में सवार होकर जुलूस के साथ शांतिशीला हाउसिंग सोसाइटी स्थित अपने घर पहुंचे। जुलूस में शामिल लोगों ने पुरोहित के बरी होने पर जय श्री राम और सनातन धर्म की जय के नारे लगाए। पुरोहित की सोसाइटी के लोग भी फूल लेकर उनका स्वागत करने आए और भगवा झंडे लहराए। इस दौरान यहां दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद नितीश भारद्वाज भी मौजूद रहे.

‘भगवा कभी आतंक का रंग नहीं था’

कर्नल पुरोहित के पुणे स्थित आवास के बाहर उनके स्वागत के लिए खड़े एक्टर नितीश भारद्वाज ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है, यूपीए सरकार के नेताओं ने जो भगवा आतंक की शब्दावली बनाई थी, आज उसकी हार हुई है. उन्होंने कहा कि भगवा कभी भी आतंक का रंग नहीं हो सकता. नितीश भारद्वाज ने कहा कि इतने सालों तक कर्नल पुरोहित ने जो उत्पीड़न झेला और उनके परिवार पर जो बीती है, अब उसका अंत हुआ है, जो कि बहुत ही खुशी की बात है.

नितीश भारद्वाज ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में जिस दिन फैसला आया, उस दिन कर्नल पुरोहित से मेरी बात हुई थी, और मैंने उन्हें बताया था कि आपके स्वागत के लिए मैं आपके घर आऊंगा. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से मैं कर्नल पुरोहित को जानता हूं और उनके परिवार ने जो सहा है, मैं उसका प्रत्यक्षदर्शी भी हूं. उन्होंने कहा कि हम सभी जो उनके मित्र-परिवार हैं, ने सब कुछ देखा है, इसलिए आज हम सभी के लिए एक शुभदिवस है.

नब्बे के दशक में आए महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने कहा कि आज मैं यह कह सकता हूं कि न्याय हुआ है, यानी फिर से एक बार धर्म की स्थापना हुई है.

नितीश भारद्वाज ने बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में कृष्ण का रोल निभाया था, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके अलावा नितीश जमशेदपुर से बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं. पेशे से वह एक पशु चिकित्सक हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m