Clash Between CM Devendra Fadnavis and Eknath Shinde: सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच जारी कोल्ड वार (Cold War) अब युद्ध का रूप ले लिया है। दोनों एक-दूसरे से नाराज बताए जा रहे हैं और एक-दूसरे से बिना चर्चा या परामर्श लिए निर्णय ले रहे हैं। फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच कोल्ड वार यानी शीतयुद्ध सोमवार को एक नए मोड़ पर आ गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे गुट वाली शिवसेना के 20 से ज्यादा नेताओं की सुरक्षा हटा दी। वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मेडिकल रिलीफ सेल की शुरुआत की है। महाराष्ट्र में सीएम रिलीफ फंड होने के बावजूद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद का मेडिकल रिलीफ खोला है। इसकी जानकारी उन्होंने मुख्य़मंत्री फडणवीस को भी देना जरूरी नहीं समझा।

‘अब्बू… ये मेरी लास्ट कॉल हैः यूपी की शहजादी को UAE में मिली मौत की सजा, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दी जाएगी फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग है। इसी गृह विभाग ने एकनाथ शिंदे गुट को टेंशन दे दी है। देवेंद्र फडणवीस के गृह विभाग ने शिंदे गुट के 20 से ज्यादा शिवसेना विधायकों की सुरक्षा में कटौती कर दी है। ये वो विधायक हैं, जो मंत्री नहीं हैं। इनकी सुरक्षा Y+ श्रेणी से घटाकर सिर्फ एक कांस्टेबल कर दी गई है। इतना ही नहीं, कुछ अन्य शिवसेना नेताओं को दी गई सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। शिंदे कैंप के विधायक जब उद्धव गुट छोड़ कर आए थे, तो सभी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।

भाई-बहन का ‘कलंकित प्रेम’! दोनों शादी करने की कर रहे थे तैयारी, तभी कहानी में आया ट्विस्ट और फिर…

हालांकि, फडणवीस के इस फैसले को बैलेंस करने की भी कोशिश की है। कुछ भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी नेताओं को भी सुरक्षा वापस ले ली गई है। हालांकि, जिन शिंदे वाली शिवसेना नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है या वापस ली गई है, उनकी संख्या कहीं ज्यादा है।

खालिदा जिया ने भारत को दिखाई आंख, सामने रखीं 3 शर्तें, पार्टी ने कहा- बांग्लादेश से रिश्ते सुधारना चाहते हो तो…?

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपना खुद का मेडिकल रिलीफ खोला

इधर उपमुख्य़मंत्री एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस से उलट राह पर चल रहे हैं। पहले फडणवीस की बैठकों से एकनाथ शिंदे गायब रहे. अब उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे लग रहा है कि सीएम-डिप्टी सीएम में तकरार बढ़ गई है। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मेडिकल रिलीफ सेल की शुरुआत की है। महाराष्ट्र में सीएम रिलीफ फंड होने के बावजूद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपना खुद का मेडिकल रिलीफ खोला है।

Iqra Hasan: ऐसा क्या हुआ कि सपा की खूबसूरत सांसद इकरा हसन पहुंच गईं सुप्रीम कोर्ट, याचिका दाखिल की, जानें क्या है पूरा मामला

एकनाथ शिंदे के मेडिकल रिलीफ सेल में मंगेश चिवेट-पाटिल को इसका मुखिया बनाया गया है। एकनाथ शिंदे के मेडिकल रिलीफ सेल हेल्थ डिपार्टमेंट के अलग-अलग योजना के तहत लोगों को मदद करेगा, क्योंकि हेल्थ विभाग एकनाथ शिंदे के पास है। यानी शिंदे वाली शिवसेना के नेता ही फिलहाल हेल्थ मिनिस्टर है। नाम है- प्रकाशराव आबिटकर. हालांकि, मेडिकल रिलीफ सेल डायरेक्ट फाइनेंशल मदद नहीं करेगा,जैसा सीएम रीलीफ फंड करता है. बावजूद इसके एकनाथ शिंदे के इस कदम को बगावती तेवर के तौर पर देखा जा रहा है।

उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, मातोश्री के वफादार नेता राजन सालवी के बाद जितेंद्र जनावाले का भी इस्तीफा, अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया

कई मामलों में उभरे मतभेद

इससे पहले में जब देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे तो उनके पास लॉ एंड ज्यूडिशियरी विभाग था। उसमें वह वह प्राइवेट चेरिटेबल हॉस्पिटल में मरीजों की मदद करते थे। हालांकि, यह पहली घटना नहीं है, जिसमें मतभेद उभर कर सामने आए हैं. इससे पहले भी दोनों यानी देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मतवेद देखे गए हैं। पालक मंत्री को लेकर भी दोनों नेता आमने-सामने थे। देवेंद्र फडणवीस के कई सरकारी मीटिंग में एकनाथ शिंदे नहीं पहुंचे थे। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट में एडिशनल चीफ सेकेट्री को MSRTC का हेड बनाने पर भी बवाल हुआ था.एकनाथ शिंदे कैंप के ट्रासंपोर्ट मंत्री यह पोस्ट अपने पास रखना चाहते थे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट में एकनाथ शिंदे का नाम होने पर भी बवाल हुआ था।

दिल्ली सीएम शपथग्रहण में दिखेगा पॉलिटिक्स, बिजनेस और अध्यात्म का ‘त्रिवेणी’ संगम: PM Modi समेत अडाणी-अंबानी और धीरेंद्र शास्त्री होंगे शामिल, बॉलीवुड का भी दिखेगा तड़का, देखें पूरी लिस्ट

विधानसभा चुनाव के बाद से ही चल रहा दोनों के बीच कोल्ड वार

बता दें कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच यह कोल्ड वार विधानसभा चुनाव के बाद से ही चल रहा है। हालांकि, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि कोई कोल्ड वार नहीं चल रहा है और नही कोई हॉट वार चल रहा है। सब टिक है। हम सब एक साथ मिल कर काम कर रहे हैं। मगर महाराष्ट्र के सियासी संकेत तो कुछ और ही संकेत कर रहे हैं।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m