Mahadev Satta App case in CG : शिवम मिश्रा, दुर्ग. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर लगातार ईडी और पुलिस की कार्रवाई जारी है. ईडी ने महादेव एप आईडी मामले में दुर्ग के आरक्षक भीम सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके ठिकानों से करीब 7 करोड़ नगद बरामद किया गया है. वहीं 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए हैं. ईडी ने आज आरक्षक भीम सिंह और असीम बप्पा को रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया. आरक्षक को 7 दिन और असीम दास उर्फ बप्पा को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
बता दें कि गुरुवार को ईडी की टीम ने असीम दास उर्फ बप्पा के घर पर कार्रवाई की थी. उनके यहां से लगभग 5 करोड़ रकम बरामद किया गया था. वहीं ईडी की टीम ने आरक्षक भीम यादव को भी रायपुर के एक निजी होटल से हिरासत में लिया था, जिसके बाद भिलाई में आरक्षक के बताए अनुसार उनके ठिकानों से 7 करोड़ बरामद किए गए थे. आज ईडी ने रायपुर कोर्ट में पेश कर आरक्षक को 7 दिन के रिमांड पर लिया है.
बता दें कि आरोपी आरक्षक भीम यादव दुर्ग के कोतवाली थाने में पदस्थ था. महादेव एप के स्कसेस पार्टी में दुबई भी गया था. भीम के भाई सहदेव को एक साल पहले तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव ने महादेव एप में संलिप्तता के संदेह पर सस्पेंड किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक