कर्ण मिश्र, ग्वालियर. सिंधिया रियासत के महान शासक महादजी सिंधिया की आज पुण्यतिथि है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री औऱ सिंधिया राजवंश के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण किया. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महादजी सिंधिया ने छत्रपति महाराज का हिंदवी स्वराज का सपना पूरा किया.
सिंधिया ने कहा कि मराठा फौज ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान किया. मेरे परिवार के 16 पूर्वजों ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. महादजी सिंधिया पानीपत की तीसरी लड़ाई में एक ही वंशज बचे थे. रणभूमि में एक पैर कटने के बाद अपाहिज होने के बाद भी, दोबारा से सेना को खड़ा करके, अटक से कटक तक मराठा साम्राज्य की स्थापना की.
हिंदू राजा ने पहली बार फहराया था लाल किले पर झंडा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 10 फरवरी 1771 एक हिंदू राजा ने पहली बार लाल किले पर झंड़ा फहराया. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए शासन महादजी सिंधिया ने 32 साल तक राज्य किया. उनकी सोच विचारधारा थी अक्रमणकारियों को भारत के बाहर रोकना होगा. अग्रेजों ने अपनी किताब में भी लिखा था. देश में राज करने में सबसे बड़ा कांटा महादजी सिंधिया है.
महादजी सिंधिया ने छत्रपति शिवाजी का सपना किया सकार
उन्होंने कहा, महादजी सिंधिया ने अपना सम्राज्य नहीं बनाया. छत्रपति शिवाजी का सपना सकार किया. यमुना से पहली बार दिल्ली को पानी, सीवर, हिंदू अस्पताल उनके कार्यकाल में मिला. आध्यत्मिक शक्ति को पूर्ण जीवंत करने में काशी, मथुरा, इलाहबाद में मंदिर घाट की स्थापना महादजी सिंधिया ने की. आज उनकी स्मृतियों को मैनें नमन किया है.
रोगेज के लिए बेहतर प्लान : सिंधिया
वहीं ग्वालियर में बंद हुई नैरोगेज के लिए बेहतर प्लान बनाने की बात भी सिंधिया ने कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि ग्वालियर से श्योपुर और कोटा तक ब्रॉड गेज ट्रैक बन रहा है. अब हमारी विरासत नैरोगेज के लिए भी ग्वालियर में फिजिबिलिटी देख रहे हैं. इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक