कोईलवर/भोजपुर। बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है और इसी बीच संदेश विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। रविवार को राजद उम्मीदवार दीपू सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कोईलवर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में महागठबंधन समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल चुनावी जोश में डूबा दिखा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव ने मंच से एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सत्ता पक्ष महिलाओं को 10 हजार रुपये देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है। यादव ने कहा कि यह पैसा लोन के नाम पर दिया जा रहा है, लेकिन इसकी असली मंशा महिलाओं के वोट पर कब्जा जमाना है।
कर्ज न ले लाए महिलाएं
उन्होंने कहा जो महिलाएं यह राशि लौटाने में असमर्थ होंगी, उनका सिविल स्कोर खराब कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में वे किसी भी बैंक से कर्ज न ले सकें। यह जनता के साथ धोखा है। यादव ने इस योजना को राजनीतिक घोटाला बताते हुए कहा कि एनडीए को जनता की नहीं, केवल सत्ता की चिंता है।
मुख्यमंत्री चुनने वाला चुनाव
बिजेंद्र यादव ने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ किसी एक विधायक को चुनने का नहीं, बल्कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री को तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालटेन का बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ही बिहार को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और असमानता से बाहर निकाल सकता है।
इस बार की जीत होगी ऐतिहासिक
इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद रासिद उर्फ लड्डन ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा पिछले चुनाव में हम 50 हजार वोट से जीते थे, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य 80 हजार वोटों की ऐतिहासिक जीत का है। उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक समाज के 90 प्रतिशत वोट महागठबंधन को मिलेंगे, क्योंकि जनता अब जान चुकी है कि असली विकास कौन कर सकता है।
कार्यक्रम में लगे नारे
कार्यक्रम में स्थानीय राजद पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। उद्घाटन के दौरान माहौल पूरी तरह जोश और उत्साह से भरा हुआ था। कार्यकर्ताओं ने लगातार लालटेन जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद और महागठबंधन एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।बिजेंद्र यादव ने अंत में कहा कि महागठबंधन जनता की उम्मीदों का प्रतीक है, जबकि एनडीए ने केवल वादे किए हैं, जिनका जमीनी असर कहीं नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि इस बार जनता जागरूक है और बिहार में परिवर्तन की लहर उठ चुकी है। कोईलवर से उठी यह आवाज संकेत दे रही है कि संदेश विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प और तीखा होने वाला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

