आमोद कुमार /बड़हरा आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने मंगलवार को अपने सघन जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत बामपाली गांव से हुई, जो आगे बढ़ते हुए चकियां, चितकुंडी, जुड़ा, उदयपुर, घोड़ाडेई, खजुरियां, मरवटिया, भेड़िया, धमार, सैमरिया, मिल्की, जोरवरपुर, चंदा और गनौली तक पहुंची। हर गांव में लोगों ने रामबाबू सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया, माल्यार्पण किया और विकास के एजेंडे को लेकर समर्थन जताया।
ये नेता रहे मौजूद
इस अभियान में राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, जिला परिषद सदस्य भीम यादव, युवा राजद नेता रघुपति यादव और पार्टी प्रवक्ता आलोक रंजन भी मौजूद रहे। जनसभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास और समान अधिकार के नाम पर मतदान करें। यह चुनाव किसी जातिगत समीकरण का नहीं, बल्कि विकास, रोज़गार और सामाजिक न्याय का चुनाव है। राजद प्रवक्ता आलोक रंजन ने कहा जिस तरह से लोग उमड़कर समर्थन दे रहे हैं, यह स्पष्ट संकेत है कि बड़हरा की जनता बदलाव के मूड में है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
प्रत्याशी ने कही ये बात
प्रत्याशी रामबाबू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बड़हरा को विकास के नए मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा। हमारा संकल्प है शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और आधारभूत संरचना में व्यापक सुधार लाना है।
राजद प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया
ग्रामीणों ने भी जोश और उत्साह के साथ चुनावी काफिले का स्वागत किया और राजद प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। जगह-जगह स्वागत में लोगों ने फूल-मालाओं के साथ रामबाबू सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
समर्थन में लहर देखने को मिल रही
बहरहाल, बड़हरा में जिस तरह से महागठबंधन के समर्थन में लहर देखने को मिल रही है वह आने वाले चुनाव परिणामों के संकेत हो सकते हैं। हालांकि, राजनीतिक समीकरणों की असली तस्वीर तो मतदान के दिन ही स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल जनसंपर्क अभियान में उमड़ती भीड़ रामबाबू सिंह के पक्ष में सकारात्मक माहौल बना रही है।
बंगाल की खाड़ी में बना दबाव, बिहार में 3-4 दिन तक हो सकती है बारिश, त्योहारों के बीच बदल सकता है मौसम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें