कुंदन कुमार, पटना. बिहार में विपक्षी पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए हमलावर है. इसे लेकर आज शनिवार (22 मार्च) को राजद, कांग्रेस और सीपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया है.

सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग

इस मौके पर राजद विधायक मंजू देवी ने कहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. इसीलिए हम लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. तो वहीं, कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते नजर आए और उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. पिछले 1 साल के अंदर उन्होंने कभी अधिकारियों का पैर छूने की कोशिश की है, तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर उन्होंने छुआ है.

इस्तीफा देने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, हम लोग पहले से कह रहे थे कि इनसे बिहार नहीं चलने वाला है इनका स्वास्थ्य खराब है लेकिन अब जबकि राष्ट्रगान का उन्होंने अपमान किया है, तो हम लोग निश्चित तौर पर चाहते हैं कि ऐसे लोग बिहार के गद्दी पर नहीं रहे हैं. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, जब तक मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक पूरे बिहार में महागठबंधन के लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- बिक चुका है बेगूसराय स्थित मक्का अनुसंधान केंद्र! पप्पू यादव का बड़ा दावा, कहा- सरकार विपक्ष के साथ जनता को भी कर रही गुमराह