कुंदन कुमार, पटना। पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर होने वाली महागठंधन की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से को ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य बैठेंगे और सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। मुख्य रूप से कांग्रेस ,राष्ट्रीय जनता दल, वीआईपी पार्टी और वाम दल के बीच सीट शेयरिंग होना है।

पशुपति पारस की पार्टी को भी मिली जगह

महागठबंधन की बैठक में इस बार राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट को भी जगह मिला है। संभावना है कि इसकी भी चर्चा को ऑर्डिनेशन कमेटी के मीटिंग में होगी। को ऑर्डिनेशन कमेटी इस मीटिंग में निर्णय लेगा की पशुपति पारस को बिहार में कितने सीट पर चुनाव लड़ने का मौका महागठबंधन के तरफ से मिलेगा। फिलहाल महागठबंधन घटक दल के सभी नेता तेजस्वी आवास पहुंच गए हैं और वहां पर बैठक जारी है।

ये भी पढ़ें- अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे बिहारी? चिराग पासवान ने अपने ही सरकार की खोली पोल, मिली है बम से उड़ाने की धमकी