पटना। राजद कार्यालय में लगभग तीन घंटे से ज्यादा महागठबंधन के घटक दल की बैठक चली। बैठक में बिहार की समस्या क्या है गरीबी, पलायन , बेरोजगारी के कारण 20 साल की खटारा सरकार से लोग परेशान है। पलायन , महंगाई बेरोजगारी , अपराध में बिहार नंबर 1 पर चर्चा हुई। महागठबंधन की बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, तीनों लेफ्ट पार्टियां और वीआईपी के नेता शामिल हुए। इस बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की समन्वय समिति में कुल 13 सदस्य होंगे। हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा। यह कमेटी ही बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन के सभी तरह के फैसले लेगी। महागठबंधन के घटक दलों ने बैठक के बाद क्या कहा सुनें ।
मुद्दों पर बहुत गंभीरता से निर्णय
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, “हमने सभी मुद्दों पर बहुत गंभीरता से निर्णय लिए हैं। हमने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है और उनके नेतृत्व में हम सभी समन्वय पर काम करेंगे…”
हम साथ मिलकर लड़ेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर VIP नेता मुकेश सहनी ने कहा, “हम साथ मिलकर लड़ेंगे। हर पार्टी से दो-दो नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोऑर्डिनेशन कमेटी का हिस्सा होंगे। इस बार लालू जी की विचार धारा वाली सरकार बनेगी।
सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं…
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, “समन्वय समिति (गठबंधन की) चीजों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। इस पर (बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर) कोई चर्चा नहीं हुई.
आज हमारी पहली बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की बैठक पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हमारी पहली बैठक हुई है। बिहार के लोगों की क्या चिंता है उस पर हमने बात की है… बिहार के लोगों में 20 साल की सरकार के लिए गुस्सा है… बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध असल डबल इंजन है। एक इंजन अपराध में है और एक इंजन भ्रष्टाचार में है… ये लोग 20 साल से सरकार में हैं एक सकारात्मक काम बताएं जिसमें बिहार सबसे आगे हो?… हम सबने जनता के सभी मुद्दों पर बात की है। इस बार हम(महागठबंधन) बिहार की लड़ाई लड़ रहे हैं… हम मजबूती के साथ जनका के बीच जाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें