मुजफ्फरपुर। 12 जून को बिहार में महागठबंधन की चौथी बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित होगी। वहीं उसी दिन कांग्रेस भी 25 जिलों में ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ आंदोलन के तहत बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की हताशा के खिलाफ आवाज उठाना है।
रोजगार केंद्रों के बाहर ये प्रदर्शन होगा
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दीपेंद्र हुड्डा, अलका लांबा समेत कई वरिष्ठ नेता इस आंदोलन में भाग लेंगे। 25 जिलों के रोजगार केंद्रों के बाहर ये प्रदर्शन होगा, जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, गया, औरंगाबाद, सासाराम, सुपौल, कटिहार, भागलपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली, अररिया, मधुबनी, सारण, भोजपुर, पूर्णिया, सिवान समेत अन्य जिले शामिल हैं।
युवाओं को रोजगार देंगे
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज का युवा 2030 तक नीतीश कुमार की सरकार को झेलने के लिए तैयार नहीं है। बिहार की वर्तमान सरकार नट बोल्ट पर चल रही है। महागठबंधन की सरकार बनने पर वे सभी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे।
राजेश राम ने सरकार से पूछे सवाल
- 45 विभागों में 5 लाख रिक्त पदों पर भर्ती क्यों नहीं हो रही है?
- बिहार को पेपर लीक का अड्डा बनाने वाली सरकार कौन है? इसकी निष्पक्ष जांच कब होगी?
- 7 लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी क्यों नहीं दी जा रही?
- संविदा कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन कब मिलेगा? (संविदा शिक्षक, होमगार्ड, आशा कार्यकर्ता आदि)
- करोड़ों युवा बिहार छोड़कर अन्य राज्यों में रोजगार के लिए क्यों मजबूर हैं?
पार्टी ने ऐसी कोई मांग नहीं की
इसके अलावा, राहुल गांधी के गयाजी दौरे के दौरान उनके लिए VIP टॉयलेट बनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने ऐसी कोई मांग नहीं की थी। जिला प्रशासन ने इलाके में शौचालय की कमी को देखते हुए महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय का निर्माण कराया था।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें