पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने अंदर चल रहे टकराव को खत्म करते हुए नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों ने प्राणपुर (कटिहार) और वारसलीगंज (नवादा) से अपना नामांकन वापस लिया है जबकि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी ने मधुबनी जिले की बाबूबरही सीट से अपना नामांकन वापस लिया है। इन तीनों सीटों पर अब केवल राजद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे, जिससे गठबंधन की एकजुटता मजबूत होने की उम्मीद है।
पीछे हटने का निर्णय लिया
नवादा के वारसलीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह उर्फ मंथन सिंह ने नामांकन वापस लेने के बाद कहा कि वे 2006 से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन पार्टी के निर्देश पर उन्होंने पीछे हटने का निर्णय लिया है। इस सीट पर अब राजद के अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी महतो चुनाव लड़ रही हैं। वहीं मधुबनी की बाबूबरही सीट से VIP की बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन वापस लिया है। इस सीट पर अब महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में राजद के अरुण कुशवाहा मैदान में हैं। बाबूबरही सीट पर पहले VIP ने गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन गठबंधन के अंतर्गत इस विवाद को सुलझाने के लिए नामांकन वापस लिया गया।
तौकीर आलम ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया
कटिहार जिले की प्राणपुर सीट पर कांग्रेस के तौकीर आलम ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है। प्राणपुर सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच टकराव था, लेकिन अब यह विवाद खत्म हो गया है और राजद की इशरत परवीन ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगी।
शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी
वहीं राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। लालगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही शिवानी शुक्ला बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं। बुधवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि शिवानी और उनकी मां रंगदारी नहीं देतीं, इसलिए यदि वह घटारो गांव में आईं तो गोली मार दी जाएगी। इस मामले में हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई है।
पप्पू यादव ने गिरिराज को बताया साइको
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को “साइको” बताते हुए भाजपा में उनकी हैसियत पर सवाल उठाए। पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह भाजपा में शिखंडी की तरह हैं और विकास की बात करने से पहले उनकी पार्टी में स्थिति को समझना चाहिए।
रितु जायसवाल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं
सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा सीट से राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद रितु जायसवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है, जिसमें परिहार से राजद उम्मीदवार की उम्र पर सवाल उठाए हैं और खुद को महागठबंधन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है।
मसौढ़ी में राजद प्रत्याशी का विरोध
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी और वर्तमान विधायक रेखा देवी का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने उनसे पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांगा और पूछा कि उन्होंने गांव में विकास क्यों नहीं कराया।
तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणाएं
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर जीविका दीदी को स्थायी कर दिया जाएगा और उनका वेतन 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किया जाएगा। साथ ही संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाएगा क्योंकि वर्तमान सरकार संविदा कर्मचारियों का शोषण कर रही है। तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर “MAA योजना” (मकान, अन्न, आमदनी) लॉन्च करने की बात कही। उन्होंने कहा कि BETI योजना (बेनीफिट, एजुकेशन, ट्रेनिंग, इनकम) भी लागू की जाएगी, जिससे महिलाओं के लिए विशेष लाभ और अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें