पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार आज गठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन सकती है। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाराजगी के सुर अब भी कायम हैं, हालांकि उन्हें मनाने की कोशिशें भी ज़ोरों पर चल रही हैं।

मुकेश सहनी को मनाने की कोशिश

महागठबंधन के भीतर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आठ सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक गठबंधन की ओर से उन्हें एक राज्यसभा सीट और दो विधान परिषद (MLC) सीटों का ऑफर दिया गया है। इसके बावजूद सहनी फिलहाल सीटों के मसले पर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि इन सबके बीच सहनी आज दरभंगा जिले के गौड़ा बौराम सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि वे चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं।

कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

गुरुवार की देर रात कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में मंथन के बीच कांग्रेस की यह घोषणा काफी अहम मानी जा रही है। इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि अब पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने को लेकर तैयारी के अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

राजद और वाम दलों ने दिए कई नेताओं को सिंबल

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामपंथी दलों ने भी अपने-अपने कई उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल दे दिया है। हालांकि, अभी भी कुछ सीटों को लेकर अंतिम निर्णय होना बाकी है। वहीं, राजद की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

राजद ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

राजद ने इस बार 40 स्टार प्रचारकों की एक मजबूत सूची जारी की है। इसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या, साधु पासवान और हिना शहाब जैसे बड़े नाम शामिल हैं। रोहिणी आचार्या और हिना शहाब की एंट्री से यह साफ है कि राजद इस बार महिलाओं और युवाओं को खास तौर पर केंद्र में रखकर प्रचार रणनीति बना रहा है।

VIP को मिल सकती हैं 18 सीटें

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के बीच 18 सीटों पर डील लगभग फाइनल हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, वीआईपी इन 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि सीटों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।