अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की धरती पर आज 11 अक्टूबर को इतिहास रचने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि महाकाल बाबा स्वयं ही अपने परिसर का विस्तार करवा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल लोक का लोकार्पण करने जा रहे हैं. आज प्रदेश में दीपावली के पहले दीपोत्सव मनाया जाएगा. लोग टीवी के माध्यम से महाकाल लोक के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. पूरी दुनिया के भक्तों के लिए यह बड़ा दिन है.

बाबा महाकाल से अपने आप को बड़ा मानते हैं कमलनाथ- सारंग

महाकाल लोक के लिए कांग्रेस के श्रेय लेने पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपने आप को बाबा महाकाल से बड़ा मानते हैं. कमलनाथ का श्रेय लेना उनका एरोगेन्स दिखाता है. घमंड रावण का नहीं रहा, तो कांग्रेस का भी नहीं रहेगा.

कांग्रेस सरकार में नशे के व्यापार को दिया संरक्षण

नशा मुक्ति अभियान पर कमलनाथ के बयान पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि समाजिक कुरीतियों को खत्म करने के काम में कांग्रेस हमेशा टांग अड़ाती है. कांग्रेस ने अपनी 15 महीने की सरकार में नशे के व्यापार को संरक्षण दिया.

MP VIRAL AUDIO: नशा मुक्ति अभियान चला रही सरकार और शराब के नशे में बीजेपी नेताओं का ऑडियो वायरल

कोर्ट के निर्णय पर सीबीआई नर्सिंग कॉलेजों की कर रही जांच

नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के तहत सीबीआई जांच कर रही है. कांग्रेस की सरकार में जिनको मान्यता मिली थी, सीबीआई उन कॉलेजों की जांच कर रही है. कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई थी.

कांग्रेस विधायकों को क्लीन चिट देना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक

कांग्रेस विधायकों द्वारा ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ मामले पर मंत्री सारंग ने कहा कि ऐसे लोग सम्पूर्ण राजनीति को बदनाम करते हैं. जनता ने कांग्रेस विधायकों को सेवा के लिए चुना है. बहन बेटियों से छेड़छाड़ और अभद्रता के लिए नहीं चुना है. कांग्रेस विधायक दल का उन्हें क्लीन चिट देना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है.

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामलाः नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के दफ्तर पहुंची CBI, 25 नर्सिंग कॉलेजों की सम्बद्धता और मान्यता के दस्तावेज जब्त किए
प्रधानमंत्री का पद संवेधानिक, विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने कर रहे अनर्गल बयानबाजी

गुजरात में विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री एक संवेधानिक पद है. विपक्ष के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए अनर्गल बयान दे रहे हैं. यह अपमान प्रधानमंत्री पद के साथ ही जनता का भी अपमान है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus