उज्जैन। महाकाल लोक लोकार्पण का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे उज्जैन में मौजूद लोगों में उत्साह बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से अहमदाबाद से इंदौर आए, उसके बाद इंदौर से उज्जैन पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजन करेंगे. उसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. महाकाल मंदिर और पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया है.

प्रधानमंत्री शाम 6.30 बजे से 7 बजे के बीच महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. ‘महाकाल लोक’ की भव्यता का 40 देशों में लाइव प्रसारण होगा. वहीं प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिर भी जमगमग करेंगे. विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर उत्सव मनेगा. इस अवसर पर गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान देंगे. इसके साथ ही मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे.

https://youtu.be/YK0vwAb-I0w

प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम…

  • PM मोदी इंदौर में प्लेन से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. यहां से वे शाम 6 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे.
  • मंदिर में दर्शन के बाद महाकाल कॉरिडोर के नंदी द्वार पर 6.30 बजे पहुंचेंगे और महाकाल लोक को देश को समर्पित करेंगे. यहां वे पूजन-अर्चन कर इलेक्ट्रिक गाड़ी से महाकाल पथ देखेंगे.
  • इसके बाद वे कार्तिक मेला ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे. PM की सभा 8 बजे तक चलेगी. चूंकि, उज्जैन से रात में हेलिकॉप्टर के टेक ऑफ की फैसिलिटी नहीं है, ऐसे में PM सड़क मार्ग से इंदौर पहुंच सकते है. यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

इन देशों में होगा लाइव प्रसारण

40 देशों के एनआरआई को बीजेपी विदेश संपर्क विभाग लाइव लिंक उपलब्ध कराएगी. इससे विदेशों में बैठे मप्र के लोग भी महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को देख सकेंगे. इसमें यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, यूके, कनाड़ा, हॉलैंड, कुवैत, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका, नामीबिया समेत 40 देश शामिल हुए. विदेश के मंदिरों में धार्मिक आयोजन भजन, कीर्तन जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus