प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से साधु-संतों और बाबाओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। श्री शंभु पंचायती अटल अखाड़ा और श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा ने मेले में प्रवेश कर लिया है। 13 जनवरी से भव्य तरीके से महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी। इसी बीच निरंजनी अखाड़े ने महायज्ञ के लिए देश के नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा है। जिसमें सदी के महानायक से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है।
संगम की रेती पर अतिरुद्र यज्ञ
पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के महामंडलेश्वर ने बताया कि सहस्त्रधारा की प्रेरणा से संगम की रेती पर अतिरुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आगामी 21 जनवरी को यज्ञ की शुरुआत होगी जो 27 जनवरी दिन सोमवार तक चलेगी। सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के उद्देश्य से अतिरुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। धर्म रक्षा के इस महान यज्ञ में शामिल होने के लिए सीएम योगी, महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री मोनिका राय, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला को न्योता दिया गया है।
तीन हजार श्रद्धालु होंगे यज्ञ शामिल
महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी ने आगे कहा कि जनकल्याण सेवा आश्रम समिति की ओर आयोजित इस महायज्ञ भारत के कई राज्य के लोग शामिल होंगे। साथ ही अमेरिका, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, ओशिनिया और कनाडा के लोग भी यज्ञ में आहुति देंगे। इन सब के अलावा करीब तीन हजार श्रद्धालु भी अतिरुद्र यज्ञ शामिल होंगे।
महाकुंभ को सजा रहे 1500 आर्टिस्ट
इधर, महाकुंभ के मंदिरों और घाटों के अलावा पूरे प्रयागराज शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सभी चौक और चौराहों पर रंग रोगन किया जा रहा हैं। भिन्न- भिन्न प्रकार के लाइटों के जरिए कुंभ सिटी को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाय जा रहा है। तकरीबन 1500 आर्टिस्ट प्रयागराज शहर को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स के जरिए सजा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें