प्रयागराज. संगमनगरी में शाही स्नान (अमृत स्नान) पर आस्था और आध्यात्म का सैलाब उमड़ा. जहां साधु-संत और देश-विदेश से आए 3.50 करोड़ से अधिक श्र‌द्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान साधु-संत के हाथों में गदा, त्रिशूल, तलवार और कई अस्त्र लहराते नजर आए. साथ ही कई साधु-संत घोड़े, रथ और ऊंट में बैठकर शान से धर्म ध्वजा लहराते हुए त्रिवेणी संगम पर पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की बारिश कर दी. जिसकी कई मनमोहक तस्वीरें सामने आईं हैं.

घोड़े पर सवार होकर साधु शाही स्नान करने के लिए जाते दिखे. इस दौरान उनके हाथों में तलवार नजर आई.

शाही स्नान करने से पहले साधु-संतों ने लहराया धर्म का ध्वज

घोड़े में सवार होकर ढोल-नगाड़ा बजाते हुए नागा साधु

त्रिशुल और गले में फूल की माला के साथ नजर आए नागा साधु

शाही स्नान के वक्त साधु-संतों के हाथ में नजर आया गदा और कई अस्त्र-शस्त्र

स्नान के वक्त जयकारा लगाते नजर आए साधु-संत

हेलिकॉप्टर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

शाही स्नान करते हुए लोगों की ड्रोन से खींची गई तस्वीर, जिसमें श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

शाम तक लोगों ने किया शाही स्नान