Mahakumbh 2025,लखनऊ. महाकुंभ की वेबसाइट सीएम योगी के डिजिटल महाकुम्भ (Digital Maha Kumbh) के संकल्प को साकार कर रही है. महाकुंभ की वेबसाइट (kumbh.gov.in) पर 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स आए हैं. आयोजन की तारीख करीब आते ही हर दिन लाखों यूजर्स वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं.
भारत समेत 183 देशों के 6200 से ज्यादा शहरों के यूजर्स ने वेबसाइट पर आकर अवलोकन किया है. भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से सबसे ज्यादा लॉगिन हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर को महाकुम्भ की वेबसाइट लॉन्च की थी. जिसके बाद से लगातार यूजर्स की संख्या बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में प्रकाश और भव्यता का अद्भुत संगम, सामने आई ऐसी तस्वीर देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
बता दें कि महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां हो चुकी है. 13 जनवरी से महापर्व की शुरुआत हो रही है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन की ओर से करीब सारी व्यवस्था की जा चुकी हैं. इसी बीच प्रदेश सरकार के प्रोटोकॉल अनुभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. महाकुम्भ में भीड़-भाड़ और सुरक्षा के मद्देनजर वीआईपी वीवीआइपी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य स्नान पर्व और उसके आस-पास प्रयागराज आने से बचें. एडवाइजरी में कहा गया है कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति का पहला शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का दूसरा शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा शाही स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान पर्व है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें